
मुरादाबाद। शताब्दियों प्राचीन श्री राधाकृष्ण मन्दिर परिसर बहेड़ी ब्रह्मनान में भगवान शिव के जलाभिषेक हेतु हरिद्वार से पतित पावनी गंगा का जल लेकर लौट रहे शिव भक्त भोलों की सेवा के लिए सनातन धर्म के अनुयायियों के सहयोग से सेवा शिविर लगाया गया है।



शिविर में शिव भक्तों के विश्राम हेतु विस्तर, शुद्ध पेयजल एवं भोजन आदि की समुचित व्यवस्था की गई है । शिव भक्तों को विश्राम एवं जलपान करने के लिए श्रद्धा एवं सम्मान के साथ आमंत्रित कर सेवा कर पुण्य लाभ प्राप्त किया जा रहा है। शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना भोजपुर का पुलिस बल मन्दिर परिसर में तैनात है।
राजकुमार शर्मा , राजेश रूहेला राजू , राधेश्याम शर्मा, ग्राम प्रधान अल्पना पंकज भारद्वाज, लक्ष्मीकांत कश्यप, कुलदीप रूहेला, पं. योगेश कुमार शर्मा, शिवओतार शर्मा, लक्ष्य भारद्वाज, यादराम रूहेला, डा. धर्मपाल, निरंकार रूहेला, शंकर सिंह कश्यप, वीरसिंह प्रजापति, रामप्रसाद सैनी, छोटे सिंह पाल, बालमुकन्द कश्यप, इशान्त बाल्मीकि, अंश वंश रूहेला, दक्ष भारद्वाज आदि शिव भक्तों की सेवा में लगे हुए हैं।