
अयोध्या।
अयोध्या में सड़क हादसा, प्रयागराज से अयोध्या आ रही श्रद्धालुओं की बस डम्फर से टकराई, एक श्रद्धालु की मौत, सात घायल, दो गंभीर घायल, दोनों गंभीर घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर किया गया रेफर, अन्य घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताढल में कराया गया भर्ती, थाना पूराकलंदर के नौवा कुआ के पास रायबरेली हाईवे पर हुआ हादसा, परिवहन बस से 22 श्रद्धालु प्रयागराज से राम लला का दर्शन करने आ रहे थे अयोध्या, घायल व मृतक श्रद्धालु तेलंगाना के।