
जौनपुर। मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में धुआं उठने से सुबह यात्रियों में हडकंप मच गया। मौके पर पहुंचे इंजीनियर ने मरम्मत की। इसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया। जोधपुर से चलकर वाराणसी तक जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ट्रेन जौनपुर जंक्शन से वाराणसी की तरफ रवाना हुई। ट्रेन की बोगी में धुआं उठने से यात्रियों में हडकंप मच गया। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया।
जफराबाद जौनपुर जंक्शन से जौनपुर सिटी को जोड़ने वाली ट्रैक के समीप जोधपुर से वाराणसी जाने वाली 14854 मरुधर एक्सप्रेस के जनरल बोगी में धुआं निकलने लगा। इस दौरान अफरा-तफरी मच गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। सूचना पर पहुंचे रेलवे के इंजीनियर ने मरम्मत किया।
इस मामले में रेलवे पथ निरीक्षक नवीन राय ने बताया की अक्सर दूर की ट्रेनों में ब्रेक लगाने पर ब्रेक सु जाम हो जाता है, इस कारण धुआं निकल जाता है। इसे सही करके ट्रेन वाराणसी की तरफ रवाना किया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।