
•ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा कराये गये कार्यों को लेकर आम जनता में देखने को मिली नाराजगी।
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जनपद के सेमरियावा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत भेलवासिया में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा कराए गए विकास कार्यों का दो दिवसीय स्थलीय व भौतिक सत्यापन करने के बाद सोशल आडिट टीम द्वारा बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत के आंगनवाड़ी भवन के पास खुली बैठक का आयोजन कर ग्रामवासियों की उपस्थिति में बिंदुवार चर्चा की गई। सोशल ऑडिट के दौरान गांव में बहुत सी कमियां मिलीं।


चर्चा के दौरान ग्रामवासियों में प्रधान प्रतिनिधि के कार्यों को लेकर पूरी तरह से हंगामा किया गया। मौजूद जनता ने बताया कि उक्त प्रधान प्रतिनिधि द्वारा किसी भी परियोजना पर कोई कार्य नहीं कराया गया है। जिसकी जानकारी हम लोगों को खुद ही नहीं है, कि कितने परियोजनाओं पर प्रधान द्वारा कार्य कराया जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि जिसकी शिकायत हम लोग बराबर एसडीएम तक करते आए लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो पाई। ऐसे में ऑडिट टीम से यह उम्मीद है कि उक्त प्रधान द्वारा जिन परियोजनाओं के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए डकार लिया गया है उसकी वसूली करते हुए विधिक कार्रवाई की जाए।
इस संबंध में सोशल ऑडिट कर रही टीम के बीआरपी बालमुकुंद उपाध्याय द्वारा प्रपत्रों की जांच कर जानकारी दी गई कि उक्त प्रधान द्वारा किसी भी परियोजना पर सही से काम नहीं किया गया, जो हम लोगों के जांच के दौरान पाया गया। हम लोग मुख्य विकास अधिकारी और जिला विकास अधिकारी को इसको रिपोर्ट लगाकर सूचित कर रिकवरी करने के लिए जिला प्रशासन को अवगत करेंगे। संभावित उक्त प्रधान द्वारा जो धनराशि डकारी गई है तकरीबन डेढ़ लाख रुपए से ऊपर की अनुमानित धनराशि है। जिसको प्रधान प्रतिनिधि द्वारा किसी भी परियोजना पर काम नहीं कराया गया। बल्कि उस परियोजना के नाम से सचिव और प्रधान द्वारा मिलकर शासन के पैसे का दुरुपयोग किया गया है।
देखना यह है अब जिला प्रशासन उक्त शासकीय धन का दुरुपयोग और गबन करने वाले प्रधान प्रतिनिधि पर कार्रवाई करते हुए रिकवरी करती है या उसे ठंडे बस्ते में डाल देती है, यदि उक्त प्रधान के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग जिला प्रशासन तक उक्त आवाज को उठाएंगे। यदि जिला प्रशासन गंभीरता से नहीं लिया तो हम सभी लोग विवश होकर सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे।