
बलिया। सलेमपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद रामाशंकर विद्यार्थी का एक विवादित बयान सुर्खियों में आ गया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित दिशा समिति की बैठक के बाद बाहर निकलते समय सांसद से मिलने पहुंची एक फरियादी महिला को उन्होंने ‘पागल’ कह दिया। यही नहीं, महिला की शिकायत सुनने की बजाय उन्होंने उसे विवादित रास्ते पर खटिया लगाकर सोने की नसीहत भी दे दी।
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव की एक महिला अपने रास्ते के विवाद को लेकर सांसद से फरियाद लगाने पहुंची थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपनी बात पूरी तरह रख भी नहीं पाई थी कि सांसद ने भोजपुरी में कहा, रस्त्वा पर तुहूँ खटिया बिछा के सुति: ऐमे का करे के बा?
सांसद के इस बयान पर महिला हैरान रह गई और उसने आपत्ति जताते हुए कहा, आप कैसे बात कर रहे हैं? लेकिन सांसद ने महिला को शांत कराने की बजाय उसे पागल तक कह दिया।
वीडियो वायरल, लोगों में नाराजगी
फरियादी महिला और सपा सांसद के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इसके बाद मीडिया ने महिला से संपर्क किया, जहां उसने बताया कि वह अपने रास्ते के विवाद को लेकर सांसद के पास मदद मांगने गई थी, लेकिन उन्होंने उसका अपमान किया।
महिला ने कहा, रामाशंकर विद्यार्थी हमारे क्षेत्र के सांसद हैं, मैं अपनी समस्या बताने गई थी, लेकिन उन्होंने मुझे ‘पागल’ कहा और रास्ते पर खटिया डालकर सोने की सलाह दी। उनके शब्दों से मुझे बहुत बुरा लगा।
सांसद की चुप्पी, विपक्ष का हमला
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सांसद रामाशंकर विद्यार्थी की ओर से अब तक कोई सफाई नहीं आई है। हालांकि, विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को लेकर सपा सांसद पर हमला बोल दिया है। स्थानीय नेताओं और सामाजिक संगठनों ने सांसद के बयान की निंदा करते हुए इसे जनता के प्रति असंवेदनशीलता करार दिया है।
अब देखना होगा कि समाजवादी पार्टी इस विवादित बयान पर क्या रुख अपनाती है और सांसद इस पर अपनी सफाई कब तक देते हैं।