
•वाल्टरगंज थाने के ड्राइवर समेत, विभिन्न थानों के 37 सिपाही लाइन हाजिर।
•एसपी की ओर से की गई कार्रवाई से पुलिस महकमें में मची खलबली।
•वसूली से लेकर काम में लापरवाही तक की आ रही थी शिकायत।
बस्ती। रामनवमी का त्योहार पूरा होते ही पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बुधवार को एक ही सूची में 37 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिसकर्मियों की सूची संबंधित एसओ के द्वारा दी गई थी। यह ऐसे पुलिसकर्मी है, जिनमें से कोई एक स्थान पर लंबे समय से पोस्ट था, तो किसी की वसूली तो किसी की कार्य के प्रति लापरवाही की शिकायत आ रही थी। एसपी ने सभी को लाइन हाजिर करने के बाद विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। साथ ही अन्य थानों से भी लापरवाह और वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों की सूची बनवाई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने ये कार्रवाई सीओ की रिपोर्ट के बाद की है। इसी के साथ लाइन हाजिर पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है। इनकी काम के प्रति लापरवाही की शिकायतें कई दिनों से मिल रही थी। लाइन हाजिर किए गए सिपाहियों में शहर से लेकर देहात के थानों में तैनात पुलिस कर्मी शामिल हैं। एसपी की इस कार्रवाई से महकमें खलबली मची हुई है। अभी कई सिपाही, दारोगा व थानेदार पर भी कार्रवाई की गाज गिरने की बात कही जा रही है।