सीतापुर। एसएसपी चक्रेश मिश्र द्वारा थाना महमूदाबाद की नवनिर्मित “पुलिस चौकी सिरौली” व “पुलिस चौकी ऊँचगांव” तथा थाना अटरिया की नवनिर्मित “पुलिस चौकी भगौतीपुर” का लाल फीता काटकर उद्घाटन किया गया। SSP द्वारा उद्घाटन समारोह मे आये हुए नागरिकों का स्वागत एवं उन्हें धन्यवाद दिया गया। महोदय द्वारा पुलिस चौकी के महात्व को बताते हुए कहा गया कि नवीन पुलिस चौकी स्थापित हो जाने से क्षेत्र के लोगों को सुरक्षा एवं त्वरित सहायता प्रदान की जा सकेगी तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण होगा।
महोदय द्वारा यातायात नियमों, साइबर फ्रॉ़ड आदि के विषय मे जागरुक किया गया। साथ ही चौकी क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण प्रतिष्ठानों/भीड़भाड़ वाले इलाकों आदि में सीसीटीवी लगवाने अथवा लगे हुए सीसीटीवी को निरंतर क्रियाशील रखने के सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिये गये।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद वेद प्रकाश श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सिधौली कपूर कुमार, प्रभारी निरीक्षक महमूदाबाद अनिल सिंह, प्रभारी निरीक्षक सदरपुर मुकुल प्रकाश वर्मा, प्रभारी निरीक्षक सिधौली बलवन्त सिंह शाही, थानाध्यक्ष अटरिया रोहित दूबे, थानाध्यक्ष रामपुर कलां नवनीत मिश्र एवम् अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।