
•ग्राम सुरक्षा समितियां की गईं सक्रिय।
•बीट पुलिस अधिकारी की बढ़ी जिम्मेदारी।
बस्ती। डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर पुलिस अभी से अलर्ट हो गई है। आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती है। जनपद के 224 स्थानों पर स्थापित अंबेडकर प्रतिमाओं की पुलिस निगरानी जयंती से दो दिन पहले ही आरंभ हो जाएगी। सभी अंबेडकर प्रतिमाओं को स्थानीय पुलिस सुरक्षा देगी। इसके लिए थानावार निर्देश जारी कर दिया गया है। जिन गांवों में अंबेडकर की प्रतिमा को लेकर ताेड़फोड़ व छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ चुकी हैं वहां पर पुलिस की ओर से सतर्कता बढ़ा दी गई है। शरारती व आसमाजिक तत्वों की निगरानी बढ़ा दी गई है। लेकिन दुःखद विडंबना यह है कि वर्षों बाद भी उनकी विरासत पर हमले जारी हैं। उनकी मूर्तियां, जो सामाजिक एकता और सम्मान का प्रतीक हैं, बार-बार निशाने पर आ रही हैं।
डा. अंबेडकर की 224 मूर्तियों को पुलिस की सख्त निगरानी में रखा जाएगा। डा.अंबेडकर की मूर्तियों और स्मारकों को सीसी कैमरे निगरानी में रखा जाएगा। पीआरवी, रात्रि गश्त टीमें और नाके लगाकर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। अंबेडकर जयंती से दो दिन पहले की संबंधित स्थल पर पुलिस की ड्यूटी लगा कर सतर्कता बढ़ा दी जाएगी।
देश को संविधान देने, समानता और सामाजिक न्याय का संदेश फैलाने और दलितों के उत्थान के लिए जीवन समर्पित करने वाले महापुरुष बाबा साहेब की प्रतिमा की सुरक्षा को लेकर जिले की सभी ग्राम सुरक्षा समितियां सक्रिय कर दी गई हैं। बीट पुलिस अधिकारी की संबंधित क्षेत्र में जयंती से दो दिन पहले से ड्यूटी लगा जाएगी। समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानेदार को अलर्ट कर दिया गया। खूफिया एजेसियां सक्रिय कर दी गई हैं।
: ओपी सिंह एएसपी, बस्ती
जनपद में थानावार स्थापित डा. अंबेडकर की प्रतिमाएं
कोतवाली 11
पुरानी बस्ती17
वाल्टरगंज 16
कलवारी 13
नगर 43
दुबौलिया 14
कप्तानगंज 11
रुधौली 25
सोनहा 03
लालगंज 18
मुंडेरवा 19
हर्रैया 08
परसरामपुर 02
पैकोलिया 03
छावनी 12
गौर 09