
•मामले में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करने तथा डीबीटी योजना का लाभ दिलाने की मांग की।
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। लाल बहादुर शास्त्री स्मारक इंटर कालेज टुम्पार में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं तथा उनके अभिभावकों ने बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर मध्यान्ह भोजन के भ्रष्टाचार मामले में निलंबित प्रधानाचार्य पर डीबीटी योजना का लाभ न देने का आरोप लगाते हुए विरोध व्यक्त किया। छात्र/छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों ने डीआईओएस को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कराकर मामले में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करने तथा डीबीटी योजना का लाभ दिलाने के लिए मांग किया गया।

जिला विद्यालय निरीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में छात्र/छात्राओं ने कहा है कि वह जिले के लाल बहादुर शास्त्री स्मारक इंटर कालेज टुम्पार में अध्ययनरत है। छात्र/छात्राओं का आरोप है कि कालेज में भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित प्रधानाचार्य राजदेव तिवारी द्वारा घर पर आकर एक सादे कागज पर हम सभी से हस्ताक्षर करा कर दुरूपयोग करा लिया गया होगा।
छात्र/छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया है कि निलंबित प्रधानाचार्य के द्वारा डीबीटी योजना का एक भी पैसा न हमारे खाते में आया और न ही हमारे अभिभावक के खाते में आया है। निलंबित प्रधानाचार्य मध्यान्ह भोजन नियमित रूप से नहीं बनवाते थे और मीनू के अनुसार कभी भी हमें फल तथा दूध नहीं दिया गया था। जब हम इसकी शिकायत करते थे तो नाम काटने की धमकी देते थे। जिसके कारण हम सभी काफी परेशान थे।
छात्र/छात्राओं ने डीआईओएस से मांग किया है कि डीबीटी योजना का लाभ हमें अभी तक क्यों नहीं दिया गया इसकी जांच कराकर डीबीटी योजना का लाभ दिलाया जाय। ज्ञापन देने वालों में अभिभावक विवेक, सुग्रीव, अंकुर, रीमा तथा छात्र/छात्राएं शीतल मौौर्या, ईसा गौड़, प्रिया मौर्या, प्रीति, प्रियंका, दिव्यांशी, प्रिया राव, राधा, अंशिका चौहान, संगम, संगीता चौहान, सूर्यांश, अलका आदि शामिल रहीं।