
•पुलिस की नजरों से ओझल नहीं हो पाएंगे इनामी बदमाश।
•वारदात को अंजाम देकर अब ज्यादा दिन नहीं रह सकेंगे फरार।
बस्ती। वारदात को अंजाम देकर फरार चल रहे इनामी बदमाशों को पकड़ने का अभियान रेंज पुलिस ने तेज कर दिया है। डीआईजी के निर्देश पर हरकत में आई परिक्षेत्र की पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। अब तक 25 इनामी बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है। अक्सर पाया जाता था कि फरार बदमाश ही पुन: आपराधिक वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो जाते हैं। इसके मद्देनजर डीआईजी ने परिक्षेत्र पुलिस को सख्त निर्देश दिया है कि फरार इनामी बदमाश पुलिस की नजरों से ओझल नहीं होना चाहिए। धर पकड़ अभियान के दौरान शेष बचे इनामी बदमाश भागे-भागेे फिर रहे है।
—
सलाखों के पीछे भेजे गए इनामिया बदमाश
रेंज पुलिस की ओर से एक जनवरी से 15 अप्रैल तक चलाए गए इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी अभियान के तहत 25 बदमाशों की धरपकड़ कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। पकड़े गए बदमाशों में पांच हजार से लेकर 50 हजार तक के इनामिया अपराधी शामिल हैं।
बस्ती:
जनपद बस्ती के 50 हजार के इनामी अपराधियों में मां-बेटी की हत्या कर उनके शव को जला देने के आरोपित कमलेश कुमार उपाध्याय, करुणाकर उर्फ लल्लन, राजन उर्फ राजेश, बलबीर उर्फ मुन्नर निवासी सेठा, कप्तानगज शामिल हैं। इसी तरह 25 हजार के इनामी आशिक अली निवासी सुभाई, वाल्टरगंज, राजा उर्फ मिश्रा उर्फ एजाज खां निवासी शास्त्रीनगर,तोपखाना, कोतवाली नगर, गोंडा, अरविंद कुमार, सोनी पत्नी अरविंद निवासी तरैनी, गौर तथा दस हजार के इनामी विरेन्द्र चौबे निवासी महुआडाड़, दुबौलिया, बस्ती शामिल हैं।
—
सिद्धार्थनगर:
जनपद सिद्धार्थनगर के इनामी बदमाशों में कृष्णमोहन निवासी मथुरानगर परती बाजार, थाना उसका,अजीत वर्मा निवासी उसका राजा, थाना उसका, अलीहुसेन निवासी मटेसर नानकार, थाना गोल्हौरा, अशोक कुमार चौधरी निवासी सेहरी, थाना त्रिलोकपुर, बब्लु उर्फ बिल्लानिवासी तुरकौलिया तिवारी, थाना पथरा बाजार, सियाराम निवासी निसहर थाना शिवनगर डिड़ई, सोनू निवासी महनाजोत, थाना कपिलवस्तु, मिथिलेश यादव उर्फ मिट्ठू निवासी जगदीशपुर राजा, थाना सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर
—
संतकबीरनगर
जनपद संतकबीरनगर के इनामी बदमाशों में प्रमोद वर्मा निवासी उत्तर पट्टी, थाना मेहदावल, आकाश निवासी गड़सपार, थाना कोतवाली खलीलाबाद, विकास पाटिल निवासी सांगली, थाना अटपटी, जनपद सांगली, महाराष्ट्र, दीपक गौड़निवासी बघौड़ा, थाना धनघटा, शुभम कुमार निवासी बरईपार, थाना बखिरा, सतीश उर्फ घनश्याम निवासी नोनहर, थाना सूर्यपूरा, जनपद रोहतास, बिहार व दिलीप कुमार जायसवाल निवासी बढ्या थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर शामिल हैं।
—

जमानत पर रिहा बदमाशों पर भी नजर : पुलिस जमानत पर रिहा बदमाशों पर भी नजर रखे हुए है। आरापितों को थानों में भी समय-समय पर बुलाने का सिलसिला जारी है। गौरतलब है कि जमानत पर रिहा आरोपियों की सख्त निगरानी के लिए डीआइजी ने मातहत पुलिस अधिकारियों को रेंज की क्राइम मीटिंग के दौरान निर्देश दिया है।
—
परिक्षेत्र में संगठित अपराध को अंजाम देने वालों की अब खैर नहीं होगी। ऐसे चिह्नित अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए रेंज के तीनोें जनपदों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक पुरस्कार घोषित बदमाश की गिरफ्तारी के लिए एक-एक विशेष टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक इनामी अपराधी की कुंडली बनाई जा चुकी है। इसमें उनके सहयोगियों एवं शरणदाताओं का भी खाका तैयार किया गया है। पुरस्कार घोषित 25 बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। शेष वांछितों के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
:दिनेश कुमार पी पुलिस उपमहानिरीक्षक, बस्ती रेंज