रिपोर्ट: अभिनव अग्रवाल।
फरीदाबाद(हरियाणा)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में फरीदाबाद के बल्लबगढ़ स्थित कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता व विशिष्ट अतिथियों मे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण चौहान व राष्ट्रीय सचिव नरेश कुमार सक्सेना व हरियाणा / उत्तराखंड के प्रभारी नरेश पाल सिंह व हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ की गरिमामई उपस्थिति रही। स्थानीय पत्रकारों द्वारा कार्यक्रम में आए अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री के कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ ने अपने संबोधन मे पत्रकारों के हित में विभिन्न तरह की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम मीडिया कोऑर्डिनेटर के साथ-साथ पत्रकारिता की भी अहम भूमिका निभा चुके हैं। हम भली भांति पत्रकार बंधुओ की भावनाओं और कार्य शैली से परिचित है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हित में हर संभव सहायता के लिए माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सजग है।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने सुनील कुमार जांगड़ा को हरियाणा प्रदेश का संयोजक नियुक्त किया तथा अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा प्रदेश के नवनियुक्त संयोजक सुनील कुमार जांगड़ा के नेतृत्व व संयोजन में मजबूत संगठन का गठन होगा और वह पत्रकारों के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। हमें ऐसा विश्वास है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पत्रकार बंधु एकजुटता के साथ जनहित में सेवा कार्य करेंगे।
सुनील कुमार ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हरियाणा प्रदेश का प्रदेश संयोजक मनोनीत किए जाने पर संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि वह हरियाणा प्रदेश में संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे।
गिरीश चंद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अंकित मलिक, बिजेंद्र फौजदार, प्रमोद गोयल, दीक्षा शर्मा, नैंसी मिश्रा, गोविंद तंवर, अर्जुन कौशिक, श्रेयांश जैन, अरविंद बक्शी, वेद प्रकाश, मधुसूदन भारद्वाज, प्रवीण सैनी, गौरव बंसल, डोरी लाल गोला, धीरज कौशिक, के सी माहौर, वंदना, सुरेश गौतम, भावना पाठक, डॉ महेंद्र राणा, रविंद्र भाटी, विनोद कुमार आदि रहे।