
वाशिंगटन। अंतरिक्ष में 9 महीने से फंसे अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स(Sunita Williams) और बुच विल्मर को वापस लाने के लिए नासा का क्रू-10 मिशन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच गया है। नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से Falcon 9 रॉकेट के जरिए Dragon स्पेसक्राफ्ट पर Crew-10 मिशन को लॉन्च किया गया था। इस क्रू में चार अतंरिक्षयात्री शामिल हैं, जिसमें अमेरिका के दो और जापान के साथ-साथ रूस के भी अंतरिक्षयात्री सवार है। इन अंतरिक्षयात्रियों के नाम निक हेग, डॉन पेटिट, एलेक्जेंडर गुरबुनोव और इवान वैगनर हैं। क्रू-10 के स्पेस स्टेशन पहुंचने के बाद अब वहां मौजूद क्रू-9 के एस्ट्रोनॉट निक हेग, अलेक्सांद्र गोरबुनोव के साथ सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में पृथ्वी पर लौटेंगे। इनके सकुशल की वापसी में खुद राष्ट्रपति ट्रंप की दिलचस्पी है।
उन्होंने स्पेस एक्स के मालिक एलॉन मस्क को भी इसकी जिम्मेदारी दी है। ट्रंप ने कुछ ही दिन पहले कहा था कि बाइडेन ने सुनीता और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में ही छोड़ दिया है। इसके बाद मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने इस दिशा में काम शुरू किया था लेकिन तकनीकी कारणों से 15 मार्च को क्रू-10 की लॉन्चिंग टल गई थी, जिसे बाद में लॉन्च किया गया।
मालूम हो कि क्रू-10 स्पेस एक्स के मानव अंतरिक्ष परिवहन प्रणाली का 10वां क्रू रोटेशन मिशन है।सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर पिछले साल 5 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गई थी। उन्हें एक हफ्ते बाद वापस लौटना था, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में गड़बड़ी की वजह से वो वहां पर फंस गईं।