
लखनऊ। ईद के मौके पर नमाज के दौरान उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बवाल हो गया। कई जगहों में मारपीट से उपजे तनाव की खबरें भी सामने आई हैं।मेरठ में जहां एक ही समुदाय के दो लोग आपस में भिड़ गए वहीं मुरादाबाद और सहारनपुर में भी तनाव की खबरें सामने आई हैं।
मेरठ में ईद की नमाज होने के ठीक बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए।दोनों पक्षों की ओर से पथराव किया गया।पथराव में कुछ लोग घायल हुए हैं,जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि नाजिम और जाहिद नाम के दो व्यक्ति कल देर शाम बाजार गए थे, इसी दौरान जाहिद की किसी से कहासुनी हो गई, नाजिम ने गाली देने से जाहिद को मना किया तो वह उसपर ही भड़क गया।ईद के दिन दोनों गुट फिर आपस में भिड़ गए।
हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र में ईदगाह रोड पर ईद की नमाज के दौरान पुलिस और नमाजियों के बीच जमकर बहस हुई।ईदगाह में जगह भरने के बाद पुलिस ने नमाजियों को रोका था,जिससे नमाजी नाराज हो गए थे। बाद में पुलिस के समझाने पर नमाजी वापस लौटे।इसकी वजह ये थी कि पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर नमाज पढ़ने की व्यवस्था की थी।
सहारनपुर में ईद की नमाज के बाद फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया।ईद की नमाज के बाद नमाजी घंटाघर पर पहुंचे और जाम लगा दिया गया,उसके बाद फिलिस्तीन के नारे लगाए गए।वहीं कुछ लोग हाथों पर काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने पहुंचे थे।
मुरादाबाद के गलशाहिद थाना इलाके के ईदगाह मैदान में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।इसी वजह से सुरक्षा को देखते हुए लोगों को अंदर जाने से रोका गया।इस पर मुस्लिम समाज के लोगों ने हंगामा किया।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर शांत करवाया,लोगों की मांग को देखते हुए ईदगाह में इमाम की ओर से दोबारा नमाज पढ़वाई गई। वहीं सूचना पर एसएसपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे,अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देते हुए शांति बनाए रखने की अपील की।