•कप्तानगंज के सेठा गांव में मां-बेटी की हत्या कर जला दिया था शव
•पुलिस की चार टीमों को छकाते रहा सेठा कांड का इनामिया हत्याभियुक्त
बस्ती। जनपद में बहुचर्चित सेठा हत्याकांड का इनामिया हत्यारोपित करुणाकर शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पिछले एक महीने से पुलिस की चार टीमें हत्यारोपियों की तलाश में जुटी रहीं। एसओजी प्रभारी चन्द्रकांत पांडेय व कप्तानगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नगर थानाक्षेत्र के फुटहिया से सुबह करीब सवा सात बजे गिरफ्तार किया गया है। घटना में फरार चल रहे मां-बेटी के हत्यारोपितों पर एनबीडब्लु के बाद 25-25 हजार का इनाम पुलिस अधीक्षक की ओर घोषित कर किया गया था।
पुलिस ने हत्यारोपित करूणाकर उपाध्याय उर्फ लल्लन पुत्र अवधेश उपाध्याय निवासी ग्राम जोकहा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती को गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को ही अदालत में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जायदाद के लोभ में मृतका के सगे बेटे, सौतेले बेटे व जेठ आदि ने मिल कर घटना को अंजाम दिया था।
यह था कप्तानगंज के सेठा में मां-बेटी की हत्या का मामला
संपत्ति विवाद को लेकर कप्तानगंज के सेठा गांव में बीते माह तीन दिसंबर की रात्रि में मां गोदावरी और बेटी सौम्या की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद आरोपितों ने घर में ही मां-बेटी के शव को फूंक दिया गया था। मृतका की बड़ी बेटी सरिता की तहरीर पर पुलिस ने घर के आठ लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। आराेपितों में उसके सगे भाई राजन उर्फ राजेश, उसकी भाभी शिल्पा, सौतेले भाई करुणाकर उर्फ लल्लन, चचेरे भाई कौशल चन्द्र व बड़े पिता कमलेश समेत आठ लोग शामिल रहे। पुलिस ने दो महिलाओ को घटना के तीसरे दिन ही गिरफ्तार कर लिया था,मगर मुख्य हत्यारोपित पुलिस की पकड़ से लगातार दूर रहे। शनिवार को मुख्य आरोपितों में से एक करुणाकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
—
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम–
दोहरे हत्याकांड के इनामी आरोपित करुणाकर उर्फ लल्लन उपाध्याय को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज उपेन्द्र कुमार मिश्र व एसओजी प्रभारी चन्द्रकांत पांडेय, सर्विलांस सेल प्रभारी शशिकान्त व उनकी टीम शामिल रही।
गिरफ्तार हत्यारोपित का पुलिस लेगी पीसीआर
पुलिस कप्तान गोपालकृष्ण चौधरी ने बताया कि सेठा डबल मर्डर कांड में गिरफ्तार हत्यारोपित का पीसीआर (पुलिस कस्टडी रिमांड ) लेने के लिए अदालत में कप्तानगंज पुलिस प्रार्थनापत्र देगी। पुलिस कस्टडी रिमांड में लेकर उससे पुलिस पूछताछ करेगी। इस केस फरार हुए अन्य हत्यारोपितों का भी पता लगा कर उनकी भी गिरफ्तारी कराई जाएगी। सेठा हत्याकांड में फरार आरोपितों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित है।