
लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट के गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और जबरन गर्भपात कराने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, इरफान नामक व्यक्ति पिछले एक वर्ष से शादी का वादा कर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। जब पीड़िता गर्भवती हुई, तो आरोपी के भाई सलमान और उसके मित्र हासिम उर्फ वहाजू ने उसे उकसाकर गर्भपात की दवा खिलवाई। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में गाजीपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुख्य अभियुक्त इरफान अंसारी उर्फ वहाजुद्दीन इस समय लखनऊ के गुडम्बा थाना क्षेत्र में स्थित शाही किचन, दशौली मोड़, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के पास काम कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां पहुंचकर उसे घेर लिया और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी इरफान अंसारी उर्फ वहाजुद्दीन
सीतापुर जिले के रेउसा थाना क्षेत्र के जटपुरवा गांव का निवासी है और पेशे से खानसामा का काम करता है। पुलिस ने उसे उसके अपराधों से अवगत कराते हुए हिरासत में लिया और मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
गिरफ्तारी के दौरान गाजीपुर थाना पुलिस की टीम में उपनिरीक्षक आनंद कुमार, उपनिरीक्षक प्रमोद चौधरी और कांस्टेबल अशोक कुमार मौजूद रहे। लखनऊ पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार प्रयासरत है।