
बस्ती। अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने मंगलवार को थाना कलवारी का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर में मौजूद कार्यालय, मालखाना, CCTNS कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, वाहनों की स्थिति एवं परिसर की साफ-सफाई की बारीकी से जांच की। उन्होंने अभिलेखों के रख-रखाव को लेकर संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।






निरीक्षण के उपरांत श्री सिंह ने थाने के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ गोष्ठी कर लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की तथा अपराध नियंत्रण को लेकर आवश्यक रणनीति अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम चौकीदारों की बैठक लेकर उन्हें उनके कर्तव्यों की जानकारी दी और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।
निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष कलवारी समेत थाना स्टाफ के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। वार्षिक निरीक्षण के माध्यम से पुलिस प्रशासन ने कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में अपने प्रयासों को तेज किया है।