हरिद्वार (उत्तराखंड)। जनपद के पथरी क्षेत्र के पथरी विद्युत फीडर के नजदीक खेत में एक हाथी आ धमका। हाथी ने किसान को दौड़ा दिया गुस्साए हाथी ने खेत मे बनी झोपड़ी को गिरा दिया और फसलों को नुकसान पहुंचाया। साथ ही कॉलोनी में बनी सुरक्षा दीवार को भी दौड़ दिया। किसान इंतजार पुत्र अबुल हसन निवासी घिससुपुरा ने बताया पिछले कुछ महीनों से एक हाथी श्यामपुर के जंगलों से पथरी के जंगल में आ गया है।
कुछ दिन हाथी फसलों को नुकसान पहुंचता रहा, लेकिन अब हाथी खेतों में बनी झोपडिय़ों, ट्यूबवेल के साथ चारदीवारी को भी तोड़ रहा है। बताया कि यदि हाथी को खेतों से भागने का प्रयास करते है तो किसानों के पीछे दौड़ता है। रविवार को भी हाथी किसानों के पीछे दौड़ा और एक झोपड़ी को तोड़ा। किसानों ने कई बार इसकी जानकारी वन प्रभाग को दी, लेकिन वनप्रभाग संजीदा नहीं है। किसानों ने वन प्रभाग से कार्रवाई की मांग की है। मांग करने वालों में किसान जाकिर, ताहिर, सलीम अहमद, मुस्तकीम, नूर हसन, रमेश, गब्बर सिंह, गबरू, दीपक, राजेश, सुनील आदि मौजूद रहे।