बस्ती। 23 जनवरी दिन सोमवार लिटिल फ्लावर्स स्कूल मधुपुरम्, वाल्टरगंज, बस्ती के क्रीड़ांगन में वार्षिक खेलपर्व का आज शानदार दंग से समापन हुआ। आज समापन के दिन अनेक खेल प्रतियोगिताएँ एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आकर्षण देखने को मिला। क्रीडोत्सव के समापन समारोह के दिन मुख्यातिथि के रूप में संयुक्त शिक्षा निर्देशक, बस्ती डा० ओम प्रकाश मिश्रा, विशिष्ट अतिथि राम शिरोमणि सिंह, भूतपूर्व अंतरर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त खिलाड़ी एवं खिलाड़ी चयनकर्ता तथा माननीय प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह के साथ माननीया निर्देशिका श्रीमती अपर्णा सिंह की गरिमामयी उपस्थिति बनी रही।
खेलपर्व के कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि व माननीय प्रबंधक महोदय द्वारा समवेत रूप से माँ सरस्वती एवं विद्यालय संस्थापिका स्वर्गीमा श्रीमती मधुरानी सिंह जी के चित्रानावरण, पुष्पार्चन, माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात विद्यालय की छात्र प्रतिभाओं के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की मनोहारी एवं जीवंत प्रस्तुति ने पूर्ण परिसर को ऊर्जा से परिपूरित कर दिया। तत्पश्नात अपने देवतुल्य अतिथियों का स्वागत तिलक, पुष्पार्चन व पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया। तत्पश्चात मुख्यअतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं माननीय प्रबंधक महोदय को अंगवस्त्र एवं स्मृति पदक देकर सम्मान किया गय।
मुख्य अतिथि डा० ओम प्रकाश मिश्रा, संयुक्त शिक्षा निर्देशक, बस्ती ने अपने सारगर्भित विद्ववत्तापूर्ण संबोधन से पूर्णवातावरण को प्रेरक जीवंत व उर्जावान बना दिया। उन्होंने विद्यालय के अनुशासन व शांतिपूर्ण परिसर में खेलते व चहलते हुए छात्र मेधा को देखकर उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा इतने सुंदर, आकर्षक व भव्य संस्था के निर्माण हेतु माननीय प्रबंधक महोदय को हार्दिक साधुवाद दिया। मुख्यातिथि महोदय में अपने संबोधन में अनेक प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से छात्रों के अंदर ऊर्जा व प्रेरणा का संचार किया। विशिष्ट अतिथि श्री राम शिरोमणि सिंहजी ने अपने जीवन के ढेर सारे संस्मरणों, अनुभवों – तथा ओजस्वी विचारों से विद्यार्थियों में जोश, उमंग तथा उत्साह का संचार किया। विद्यालय की उत्कृष्टता व प्रगति को देखकर वह पूर्णरूप से आह्लादित व भाव विभोर हो उठे।
माननीय प्रबंधक महोदय श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह जी ने मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि का अभिनंदन व आभार व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को खेल से होने वाले लाभ, सफलता, स्वास्थ्य,अनुशासन, समर्पण व लक्ष्म के प्रति एकाग्रता आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक अपने विचार व्यक्त किए तथा उन्हें अपने लक्ष्य में सफलता की शुभकामना दी।
माननीमा निर्देशिका महोदया श्रीमती अपर्णा सिंह जी ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि व्यक्तित्व के समग्र विकास के लिए शिक्षा के साथ खेल का भी बराबर का योगदान है। खेल से हमारे जीवन में त्याग, समर्पण, सहयोग, सहानुभूति, सामूहिकता, लक्ष्योन्मुखता व परिश्रम की भावना तथा सम्मान का भाव भरता है। देशकलाण, समाज कल्याण से बढ़कर विश्वकल्याण का भाव खेल ही सिखाता है।
आज के दिन मधुपुरम् के क्रीडापरिषद में, गोला क्षेषण, तस्ततरी क्षेषण, बांधा दौड़, 100 मी० दौड़, 200 मी० दौड़, खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, कैरेम, शतरंज, रस्सा कसी आदि अनेक खेल प्रतियोगिताथों का सफलापूर्वक समापन हुआ।
आज संपन्न हुए समस्त उक्त कार्यक्रमों के दौरान मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि, प्रबंधक महोदय तथा माननीया निर्देशिका महोदया की गरिमामयी उपस्थिति बनी रही। कार्यक्रम के सफलतम समापन पर विद्यालयकी प्रधानाचार्या श्रीमती वंदना सिंहजी ने अपने आभार ज्ञापन में मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि, प्रबंधक महोदय, निर्देशिका महोदया की अमूल्य उपस्थिति के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में समस्त सहयोगी शिक्षक- शिक्षिकाओं, शिक्षणेत्तर कर्मियों छात्र- स्वयंसेवकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। खेल पर्व के सफलतम आयोजन की संपन्नता पर अपनी हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की।