
लखनऊ। जनपद के गोसाईगंज थाना पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गोसाईगंज क्षेत्र निवासी वादी ने 1 फरवरी 2025 को अपनी 16 वर्षीय पुत्री के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।
जांच में सामने आया कि आरोपी मोहम्मद फिरोज वारसी उर्फ बादल, जो विभिन्न इलाकों में जाकर सर्कस दिखाने का काम करता था, करीब दो महीने पहले पीड़िता के गांव में पहुंचा था। वहां रुककर उसने सर्कस का खेल दिखाया और इसी दौरान उसने किशोरी को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर 31 जनवरी 2025 को भगाकर अमेठी जिले के जगदीशपुर ले गया।
गोसाईगंज थाना पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी और किशोरी की बरामदगी के लिए दो पुलिस टीमों का गठन किया। सर्विलांस और अन्य साक्ष्यों की मदद से 17 फरवरी 2025 को जगदीशपुर, अमेठी से किशोरी को सकुशल बरामद किया गया। हालांकि, आरोपी मौके से फरार हो गया था। लगातार तलाश के बाद 19 फरवरी 2025 को उसे गंगाखेड़ा अंडरपास, ग्राम महुराकला के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त फिरोज वारसी पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी और अपहरण के केस शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई पूरी कर उसे जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।