
सुलतानपुर। बीआरसी बल्दीराय के कम्पोजिट विद्यालय हैंधनाकला में ज्वांइट मजिस्ट्रेट आईएएस सुश्री गामिनी सिंगला उपजिलाधिकारी बल्दीराय के निर्देशानुसार उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने, प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान, गणित एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र -छात्राओं की प्रतियोगिता ब्लाक स्तर पर दिनांक 22 अप्रैल 2025 को कम्पोजिट विद्यालय हैंधनाकला में आयोजित की जाएगी। जिसमें क्रमशः विद्यालय एवं न्याय पंचायत स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं को ब्लाक स्तरीय उमंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के अवसर दिए जाएंगे।
इसके पश्चात ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्र-छात्राओं को तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं को ज्वाइन मजिस्ट्रेट आई ए एस सुश्री गामिनी सिंघला उपजिलाधिकारी बल्दीराय द्वारा प्रशस्ति पत्र मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।
खंड शिक्षा अधिकारी बल्दीराय रोजी सिंह ने अवगत कराया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों में छुपी प्रतिभाओं की खोज होती है, यह हमें नए विचारों को तलाशने, गंभीरता से सोचने और मिलकर काम करने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि जब आप प्रतिस्पर्धा करते है तो याद रखें कि हर सवाल कुछ नया खोजने का अवसर है। आपका उत्साह और सीखने की उत्सुकता ही सबसे ज्यादा मायने रखती हैं।