
प्रयागराज। समीक्षा अधिकारी (RO) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने RO/ARO परीक्षा 2025 की नई तिथि घोषित कर दी है। अब यह परीक्षा 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।
एक सत्र में होगी परीक्षा:- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अनुसार, यह परीक्षा एक ही सत्र में सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

पेपर लीक के कारण हुई थी परीक्षा रद्द: बता दें कि आर-एआरओ भर्ती 2023 के जरिए कुल 411 पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। गौरतलब है कि इस भर्ती के लिए पहले 11 फरवरी 2024 को प्रारम्भिक परीक्षा आयोजित कराई गई थी। हालांकि बाद में पेपर लीक के कारण इस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। जिसके बाद सरकार ने परीक्षा दोबारा कराने का फैसला किया था। फिर बाद में आयोग द्वारा आरओ एआरओ की परीक्षा को 22, 23 दिसंबर 2024 को कराने की घोषणा की जाती है। इसके साथ ही छात्रों को तीन शिफ्ट में पेपर करने के लिए कहा गया। जिससे छात्रों में नार्मलाइजेशन व अनियमितता की संभावना के कारण बारी विरोध प्रदर्शन के बाद वापस परीक्षा को एक ही दिन में कराने का फैसला लिया गया तथा बाद में पुनः नई परीक्षा तिथि घोषित करने की बात कही गई थी। इधर प्रयागराज में महाकुंभ-2025 के आयोजित होने के कारण परीक्षा में देरी के कयास लगाये गये। आयोग ने परीक्षा की नई तिथि घोषित करने में समय लिया और अब अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए पूरी तैयारी करने का मौका मिल गया है।
अभ्यर्थियों में खुशी की लहर:– नई परीक्षा तिथि घोषित होने के बाद RO/ARO परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। महीनों से परीक्षा की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थी अब अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। कई अभ्यर्थियों ने आयोग के इस फैसले का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि परीक्षा अब पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न होगी।
परीक्षा की तैयारी में कोचिंग संस्थान भी जुटे: परीक्षा तिथि की घोषणा के बाद विभिन्न कोचिंग संस्थान और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी अभ्यर्थियों की मदद के लिए मॉक टेस्ट, रिवीजन सेशन और गाइडेंस प्रोग्राम शुरू कर रहे हैं। परीक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि अब अभ्यर्थियों के पास पर्याप्त समय है, जिससे वे अपनी तैयारी को और मजबूत कर सकते हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा में एक बड़ा बदलाव किया गया। नई जानकारी के मुताबिक आरओ-एआरओ की प्रीलिम्स परीक्षा में अब दो की जगह सिर्फ एक पेपर ही होगा। सामान्य अध्ययन और सामान्य हिंदी का पेपर अलग-अलग नहीं लिया जाएगा। दोनों का प्रश्नपत्र साथ में ही होगा।
UPPSC RO ARO (Prelims) 2024 के लिए परीक्षा पैटर्न मोड, अवधि, कुल प्रश्न, अधिकतम अंक, प्रश्न प्रकार आदि को लेकर कुछ जानकारी साझा किया गया है।
परीक्षा मोड: परीक्षा ओएमआर शीट का उपयोग करके ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाएगी।अवधि: सभी MCQ को हल करने के लिए प्रत्येक छात्र को 03 घंटे का परीक्षा समय मिलेगा।
कुल प्रश्न: दो अलग-अलग खंडों से कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।
अधिकतम अंक: परीक्षा का कुल भार 200 अंक होगा।
प्रश्न प्रकार: इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनके चार विकल्प होंगे, जिनमें से एक सही होगा तथा तीन गलत होंगे।
खंड: दो अलग-अलग खंडों से कुल 200 MCQ होंगे, जिनमें से 140 सामान्य अध्ययन और 60 सामान्य हिंदी से होंगे।
अंकन योजना: प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक का भार होगा तथा गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक काट लिए जाएंगे।
माध्यम: परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी होगा।