
मुरादाबाद। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा मुरादाबाद के तत्वावधान में दिल्ली रोड मुरादाबाद स्थित मधुरम हेरिटेज में भारतरत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी एवं भारतरत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती भव्यता एवं उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बहुत बड़ी संख्या में ब्राह्मण बंधु और देवियां मौजूद रहीं।



कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान परशुराम जी , मालवीय जी एवं वाजपेई जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया । स्वागत गान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज 84 घंटा की छात्राओं ने प्रस्तुत किया । स्वागत वक्तव्य महामंत्री पंडित राधेश्याम शर्मा ने किया । कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने अपने सार्थक और प्रभावशाली उद्बोधन व्यक्त किये। डा.अनामिका त्रिपाठी जो की काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा रहीं उन्होंने विश्वविद्यालय के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वहां शिक्षा दीक्षा का स्तर बहुत ऊंचा है तथा वहां पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा जाता है।
साथ ही मुख्य वक्ता प्रोफेसर हरबंश दीक्षित जी ने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय भारतरत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के परिश्रम निस्वार्थ भावना सद्भावना और आपसी भाईचारे का उदाहरण है। उन्होंने इस विश्वविद्यालय की स्थापना समाज के हित के लिए की। उन्होंने कहा मेरे लिए गौरव की बात है कि मैंने इसी विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण की।
साथ ही मुख्य अतिथि पं. हरिओम शर्मा क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा ने कहा कि हम ब्राह्मणों को अपने समय का पूरा ध्यान रखना चाहिए । समय के सदुपयोग के लिए उन्होंने सभी लोगों को प्रेरित किया, उन्होंने यह भी कहा की ब्राह्मण समाज ने अपने समाज का पूरा सदुपयोग सदैव पूरे देश के लिए और हित के लिए किया है, हमें गर्व है कि आज भी ब्राह्मण समाज देश की सेवा तत्परता से कर रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेरणा स्रोत डा.प्रदीप शर्मा ने कहा की मुरादाबाद के लोग बहुत भाग्यशाली हैं कि वे समय-समय पर अपनी दशा और दिशा देने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और समाज की हर प्रकार से तन मन धन से सेवा करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर इंदू पारेख ने कहा कि वह एक महिला होने के नाते बालिकाओं की शिक्षा के लिए सदैव तत्पर रहती हैं । मुख्य संयोजक शरद चतुर्वेदी जी ने कहा की मेरा सौभाग्य है कि आज अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने मुझे ब्राह्मणों की सेवा करने का अवसर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष भाजपा संजय शर्मा ने कहा कि आज इस बात की बहुत आवश्यकता है कि हम मालवीय जी और वाजपेई जी की शिक्षा को आत्मसात करें और उनके बताए हुए सन्मार्ग पर चले।
कार्यक्रम का सफल संचालन मयंक शर्मा ने किया और व्यवस्था प्रमुख विमलेंद्र शर्मा विमल को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने उपस्थित महानुभावों को परिचय देते अतिथिगण से सम्मानित करवाया । आभार कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष रौनक शुक्ला रहे । त्रिवेणी शर्मा, डा. विजय लक्ष्मी पंडित ,डॉक्टर विश्वास शर्मा, दिनेश चंद्र पाठक, एडवोकेट गोपाल मिश्रा, अतुल दुबे, करनवीर शर्मा, कैप्टन विक्रम आदि को शाॅल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अंत में विमलेंद्र शर्मा विमल शर्मा ने आभार अभिव्यक्ति की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्य प्रकाश शर्मा, धर्मेंद्र नाथ मिश्रा, प्रदीप शुक्ला, राजेश त्रिपाठी, सुनील शर्मा, श्वेता पुठिया, मधुबाला त्यागी, गीता शर्मा, विनोद शर्मा ,डॉक्टर प्रेमवती उपाध्याय , नरेश शर्मा, संदीप मिश्रा, अरुण शर्मा, राकेश शर्मा, मिथुन शर्मा, श्याम मोहन पंडित, महेश चन्द्र शर्मा, राम प्रकाश शर्मा, अवधेश पाठक, वन्द भारत के प्रान्तीय संयोजक पं.धबल दिक्षित, राजदीप शर्मा, आशुतोष शर्मा, विशाल शर्मा, दीपक शर्मा, डा. शरद शर्मा, राघव शर्मा, समर्थ शुक्ला, विशाल दीक्षित, जीवन लता शर्मा, ममता शर्मा, शकुंतला शर्मा आदि उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से कार्यक्रम के आयोजन में अनिल कुमार शर्मा, राधेश्याम शर्मा, सचिन शंखधार, अमित शर्मा, प्रणवीर शर्मा एडवोकेट ,अभिषेक चतुर्वेदी, मण्डल अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा , जिलाध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा आदि रहे।