
नजीबाबाद। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष, लखनऊ के विधायक डॉ नीरज बोरा का जन्म दिवस सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर वैश्य समुदाय के लोगों द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया।

अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, जनपद बिजनौर परिवार ने विधायक डॉ नीरज बोरा को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना की।
विधायक डॉ नीरज बोरा के जन्मदिन पर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जनपद बिजनौर परिवार ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि सरल, सहज और मृदुभाषी माननीय प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीरज बोरा ने पूरे उत्तर प्रदेश में वैश्य समाज के उत्थान तथा उन्हें एक सूत्र में बांधने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किए हैं।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, युवा प्रदेश सचिव आदित्य अग्रवाल, जिला महामंत्री तुषार अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, विकल्प अग्रवाल, अनमोल गुप्ता, आयुष बंसल, दीपक गुप्ता, अभय गोयल, सार्थक अग्रवाल आदि रहे।