
हरिद्वार से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार- बहादराबाद। जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर गोपाल का शव गंग नहर पटरी के किनारे झाड़ियां में संदिग्ध हालत में मिला। मृतक डॉक्टर के गले पर गहरे निशान मिले। एसएसपी और फॉरेंसिक टीम ने घटना का निरीक्षण किया। एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को जांच करने के आदेश दिए हैं। पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि गंग नहर पटरी के किनारे झाड़ियां के बीच एक व्यक्ति पड़ा हुआ है। मौके पर थाना अध्यक्ष नरेश राठौड और चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी पुलिस टीम के साथ पहुंचे। जांच करने पर पता चला कि युवक मृत्य अवस्था में पड़ा हैं।
जानकारी मिलते ही एस एसपी परमेंद्र सिंह डोबाल सहित फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई। टीम ने शव की जांच करते हुए पाया कि युवक के गले पर गहरे निशान है। पुलिस टीम ने आसपास झाड़ियां में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन जेब में मोबाइल व कोई पहचान पत्र नहीं होने से शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।
कुछ देर बाद पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक का नाम गोपाल गुप्ता (उम्र 38 वर्ष) पुत्र राजकुमार निवासी लक्सर है, जो जिला अस्पताल में डॉक्टर थे। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। एस एसपी परमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि गले पर गहरे निशान होने के कारण प्रथम दृष्ट्या हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का सही कारण का पता चल पाएगा। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।