
आजमगढ़। थाना अतरौलिया अंतर्गत जमीन नंदना गांव निवासी एक अधेड़ व्यक्ति की पोखरें में डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक का नाम सीताराम गौड़ पुत्र सहती गौड़ है।
घटनाक्रम में बताया गया है कि विगत चार अप्रैल को शाम के वक्त तबियत ठीक नहीं होने के कारण मृतक नंदना बाजार में किसी डाक्टर के यहां दवा लेने गये हुए थे। वहां पर वह दवा खाने के बाद घर के लिए रवाना हुए जहां रास्ते मे गांव के बगल में स्थित एक पोखरी में शौच के बाद पानी छूने गये तभी उनका पैर फिसला गया लिहाजा वे पोखरी में ढूब गये जिसके चलते उनकी मौत हो गयी। काफी समय बाद जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोज बीन शुरू की। खोजबीन के दौरान लोगों ने देखा कि उस पोखरी में उनका शव उतराया हुआ है। यह समझते देर नहीं लगी कि पोखरे में डूबने के चलते उनकी मौत हो चुकी है।
इस दौरान देखते ही देखते घटना स्थल पर काफी लोग इकट्ठा हो गए। किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और औपचारिक छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। 56 वर्षीय मृतक के पास दो बेटे हैं जो बाहर शहर में रहकर अपनी रोजी रोटी के लिए प्राईवेट नौकरी करतें हैं। उन दोनों बेटों को इस दुर्घटना की खबर दे दी गई है। परिजनों में इस दुघर्टना से कोहराम मचा हुआ है वही पचास वर्षीया मृतक की पत्नी सीता का रो रोकर बुरा हाल है।