
बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव में आधा दर्जन से अधिक लाठी-डंडों से लैस दबंगों ने एक गरीब परिवार पर हमला कर उनके छप्पर के मकान को गिरा दिया। दबंगों की यह दबंगई कैमरे में कैद हो गई और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दैनिक विजयदूत वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी पंडित पुत्र बाबूराम का गांव के ही मोहन पुत्र वंश बहादुर से ज़मीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। पीड़ित पंडित बीते 20 वर्षों से विवादित भूमि पर अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। मोहन का दावा है कि वह ज़मीन उसकी है। यह विवाद न्यायालय में विचाराधीन बताया जा रहा है।
आरोप है कि शुक्रवार सुबह मोहन कुमार अपने भाई सत्यनारायण उर्फ छोटू, अजीत उर्फ वीरू पुत्र तेज बहादुर, गोरख प्रसाद और अमरनाथ के साथ मिलकर पंडित के घर पहुंचे और उनके छप्पर के मकान को गिरा दिया। उन्होंने घर का सामान भी क्षतिग्रस्त कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना पर कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले गई और वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है।