
•मतदान के साथ बैलेट बॉक्स सुरक्षा व्यवस्था के साथ स्ट्रांग रूम में सुरक्षित
•ढेलहा में 1822 में से 1194 यानी 65.53% और मामपुर में 1588 में से 675 यानी 42.51 प्रतिशत मतदाताओं
•21 फरवरी को आएगा प्रधानी उपचुनाव का परिणाम
लंभुआ (सुलतानपुर)। जनपद में विकास खंड लंभुआ के ग्राम ढेलहा व मामपुर में ग्राम प्रधान की मृत्यु के बाद आयोजित उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। वहीं ढेलहा में 1822 में से 1194 यानी 65.53% और मामपुर में 1588 में से 675 यानी 42.51 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
प्रशासन की कड़ी निगरानी और चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक मतदान में भाग लिया। अधिकारियों के अनुसार पूरे दिन मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण माहौल बना रहा। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। दोनों जगह हो रहे प्रधानी का उपचुनाव अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था।
मतदान समाप्त होने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में बैलेट बॉक्स को सुरक्षित कर दिया गया। थाना प्रभारी लंभुआ अखंड देव मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस बल की निगरानी में बैलेट बॉक्स को ब्लॉक मुख्यालय के स्ट्रांग रूम में रखा गया। जिसमें मामपुर के 4 और ढेलहा के 2 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 21 फरवरी दिन शुक्रवार को मतगणना के बाद होगा।