बस्ती। जनपद में शांत व्यवस्था बनाए रखने व अपराधों पर रोकथाम के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसी प्रयास के क्रम में पुरानी बस्ती क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने की मुहिम ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से चलाया जा रहा है।
रविवार को ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत पुरानी बस्ती क्षेत्र में मंगल बाजार स्थित जे.एम.डी. ज्वेलर्स के संचालक सुनील उर्फ बबलू सोनी से अनुरोध कर कुल 05 अदद कैमरे लगवाए गए। जिससे अपराधियों पर तथा उनकी गतिविधियों पर रोकथाम के लिए पूरे थाना क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने की मुहिम ऑपरेशन त्रिनेत्र के द्वारा चलाई जा रही है। इस अवसर श्री गौरव भारत के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह, ओ.पी.मिश्रा प्रभारी चौकी दक्षिण दरवाजा थाना पुरानी बस्ती द्वारा पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया।