
बस्ती। थाना छावनी पुलिस ने विक्रमजोत पुरवा में दो दुकानों से चोरी गए नकदी व सामान की घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए अभियुक्त मुकुल पांडे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी गए सामानों को शत-प्रतिशत बरामद कर लिया है।
घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18-19 मार्च 2025 की रात थाना क्षेत्र के विक्रमजोत पुरवा में दो दुकानों में चोरी की घटना हुई थी। दुकानदार राजेश पुत्र श्रीराम चरन ने थाना छावनी में तहरीर दी कि 18 मार्च 2025 की रात लगभग 1:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ है। जब वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके गल्ले से रुपए 4,200 नकद व फुटकर रुपए 200-250 गायब थे। इसी तरह, पप्पू पुत्र नंदलाल की पान की दुकान से रजनीगंधा के 4 डिब्बे, सिगरेट के पैकेट और करीब रुपए 4,200 मूल्य के सिक्के चोरी कर लिए गए थे। इस मामले में थाना छावनी पुलिस ने मु0अ0सं0 76/2025, धारा 303(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए 20 मार्च 2025 को हनुमानगंज-अमौलीपुर मार्ग पर नहर पुलिया के पास से लगभग 25 वर्षीय अभियुक्त मुकुल पांडे पुत्र संजय पांडे निवासी ग्राम धूसैनिया बाबा, थाना छावनी, जनपद बस्ती, को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी गए नकदी व अन्य सामानों को 100% बरामद कर लिया। अभियुक्त के खिलाफ धारा 317(2) BNS की वृद्धि कर विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष छावनी भानु प्रताप सिंह, प्रभारी चौकी विक्रमजोत उ0नि0 रितेश कुमार सिंह हे0का0 जीतेन्द्र मौर्या, का0 राजू गुप्ता, का0 अखिलेश सिंह, का0 अभिमन्यु शर्मा, का0 मुकेश यादव शामिल रहे।