बस्ती। रविवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ बस्ती मण्डल की बैठक बी.एस.ए. कार्यालय के परिसर में स्थित विद्यालय पर मण्डल अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद और ब्लाक स्तरीय अधिवेशन कराये जाने, सदस्यता शुल्क जमा कराये जाने, शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण आदि बिन्दुओं पर विचार किया गया।
निर्णय लिया गया कि 15 दिसम्बर को जिला कार्यकारिणी का अधिवेशन होगा। मण्डल अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद ने कहा कि अधिवेशन में बड़ी संख्या में शिक्षक हिस्सा लेंगे। संचालन करते हुए मण्डल महामंत्री अमरेश बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षकों के समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण संघ की प्राथमिकता है।
.बैठक में मुख्य रूप से सुभाष चन्द्र, अशोक कुमार गुप्ता, अब्दुल रहीम, केशराम चौधरी, घनश्याम प्रसाद, शमीम अहमद, सन्तोष कुमार श्रीवास्तव के साथ ही संघ पदाधिकारी और अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।