
लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा महिला सशक्तिकरण और उन्हें रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक अहम पहल के तहत महिला परिचालक पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन तथा एनसीसी, एनएसएस और स्काउट गाइड संस्थाओं के माध्यम से इस प्रक्रिया में बड़ी संख्या में महिलाओं को जोड़ा जा रहा है।
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई कि अब तक 4500 महिला अभ्यर्थियों ने परिचालक पद के लिए आवेदन किया है।
अभ्यर्थियों की सक्रिय भागीदारी को देखते हुए निगम ने आवेदन की अंतिम तिथि को 8 अप्रैल से बढ़ाकर अब 25 अप्रैल 2025 कर दिया है।यह भर्ती अभियान रोजगार मेले के माध्यम से संचालित हो रहा है, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों को पांच-पांच के क्लस्टर में बांटकर चार चरणों में भर्ती की प्रक्रिया निर्धारित की गई थी। इच्छुक महिला अभ्यर्थियों को निर्धारित योग्यता के अनुसार आवेदन करने हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं।
निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का लिंक उपलब्ध है, जिस पर लगातार आवेदन आ रहे हैं।बैठक में यह भी बताया गया कि अधिकांश क्षेत्रों से अपेक्षित संख्या में महिला अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, और लगातार मिलने वाले फीडबैक के आधार पर यह निर्णय लिया गया है कि सभी क्षेत्रों में आवेदन की प्रक्रिया को 25 अप्रैल तक विस्तारित किया जाए। यह पहल प्रदेश में महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।परिवहन निगम की इस पहल से जुड़ी भर्ती प्रक्रिया अब अंतिम चरणों में प्रवेश कर रही है, जिससे जल्द ही बड़ी संख्या में महिलाएं परिचालक की जिम्मेदारी निभाती नजर आएंगी।