बस्ती। जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता ने बताया है कि उ0प्र0 दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 के अनुसार जनपद के विभिन्न नगरीय क्षेत्रों में उनके साप्ताहिक बन्दी का दिन निर्धारित किया गया है।
इसके अनुसार नगरीय क्षेत्र पुरानी बस्ती सोमवार, नगरीय क्षेत्र गॉधीनगर बुधवार, गल्ला मण्डी, गॉधीनगर बृहस्पतिवार, नगरीय क्षेत्र, गॉधी नगर में स्थित समस्त स्टेशनरी कचेहरी परिसर में स्थित समस्त फोटो स्टेट की दुकानें, नगरीय क्षेत्र में स्थित समस्त पेट्रोलियम एवं फर्टिलाइजर डीलर्स तथा नगरीय क्षेत्र में स्थित समस्त प्रतिष्ठानों के कार्यालय रविवार, नगरीय क्षेत्र बस्ती की समस्त आटो स्पेयर पार्टस, समस्त आटो, ट्रैक्टर, टू व्हीलर, फोर व्हीलर तथा सेनेटरी, पेन्टस, मार्बल, टाइल्स एवं बिल्डिंग मैटेरियल की दुकानें शनिवार, समस्त नाइयों एवं केश प्रसाधनों की दुकानें शनिवार, नगरीय क्षेत्र हर्रैया, बभनान, महराजगंज एवं मुण्डेरवा में स्थित समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान में रविवार तथा नगरीय क्षेत्र कप्तानगंज एवं रूधौली में स्थित समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान में शनिवार को साप्ताहिक बन्दी रहेंगी।
———–