
बनकटी/महादेवा(बस्ती)। लालगंज क्षेत्र के सुकरौली गांव के पास कुआनों नदी तट पर युवक का शव मिला।
शव की पहचान कोतवाली क्षेत्र के भद्रेश्वरनाथ गांव निवासी कुलदीप पुत्र मेहींलाल के रूप में हुई। भद्रेश्वरनाथ निवासी मेहीलाल ने 18 अक्टूबर को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
उसके बाद पुलिस खोजबीन कर ही रही थी। शनिवार को लालगंज क्षेत्र के सुकरौली के पास कुआनो नदी के तट पर दोपहर करीब 3:30 बजे अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली।
सूचना पर पहुंचे पिता ने शव की शिनाख्त बेटे कुलदीप के रूप में की। कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।
लालगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष अवनीश सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। परिवार के लोग कुछ नहीं बता पा रहे हैं।