
बस्ती। बभनान क्षेत्र में छह दिन पहले घर से अचानक लापता हुए 35 वर्षीय मजदूर का शव कुआनो नदी के शिवाघाट के पास पानी में उतराया मिला। घाट के पास पहुंचे ग्रामीणों की शव पर नजर पड़ी तो इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी तो मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। बाद में चौकीदार की सूचना पर पहुंची गौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, गौर क्षेत्र के बभनगांवा खुर्द निवासी राजू गुप्ता तीन जनवरी को घर से अचानक लापता हो गया था। भाई संजय ने गौर पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी की धारा में केस दर्ज कराया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। बृहस्पतिवार की सुबह सूचना मिली कि उसका शव कुआनो नदी में उतराया है।
थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चौकीदार की सूचना पर मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवक के भाई की तहरीर पर पहले गुमशुदगी की धारा में केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी।