
बस्ती। जनपद में सोनहा थाना क्षेत्र के अमरौली शुमाली नया घाट पर मंगलवार को कुआनों नदी में किशोरी का शव उतराता देख लोगों ने शोर मचाया। शोर सुनकर मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। मौके पर पहुंचे स्वजन ने कपड़ों के आधार पर शव की शिनाख्त 14 वर्षीय काजल मोदनवाल पुत्री राज मोदनवाल निवासी अमरौली शुमाली टोला करीमनगर के रूप में की और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ सोनहा और गौर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
स्वजन के अनुसार काजल 26 फरवरी की सुबह 8 बजे से लापता थी। वह कंपोजिट विद्यालय अमरौली शुमाली में कक्षा 8 में पढ़ती थी। शिवरात्रि के दिन वह करीमनगर स्थित पुराने घर में झाड़ू लगाने की बात कहकर निकली थी। काफी देर तक वापस न आने पर स्वजन द्वारा उसकी खोज की जाने लगी। काफी देर तक पता न चलने पर उनके द्वारा इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। उनकी तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर बालिका की तलाश शुरू की थी। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। सुबह कुछ ग्रामीणों ने नदी में गिरे पेड़ में फंसा शव देखा।
देखते देखते मौके पर करीमनगर, कुसहवा, अमरौली खास, माघपुर सहित गौर थाना क्षेत्र के तरैनी, मंसूरनगर आदि गांवों के लोग भी जुट गए। प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद ने बताया कि शव को नदी से निकलवाकर पंचनामा कराने के बाद पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।