बस्ती। सोमवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने ब्लाक कप्तानगंज के ग्राम बढ़नी में निर्माणाधीन गुरू वशिष्ठ आश्रम तथा नगर पंचायत कप्तानगंज के वार्ड नम्बर-4 में कटाइया में निर्माणाधीन पानी टंकी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि आश्रम में यात्री हाल में पत्थर लगे है तथा यात्री हाल एक व दो में पत्थर लगाने, गेट, आश्रम, शौचालय व इण्टरलाकिंग का कार्य चल रहा है।
अवर अभियन्ता ने बताया कि फास्टनर की सहायता से पत्थर लगाया जा रहा है तथा माह जनवरी 2025 के अन्त तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेंगा। मौके पर उपस्थित व्यक्तियों ने बताया कि यह स्थल मान्यता के अनुसार रामायण काल की महर्षि वशिष्ठ के आश्रम का स्थल है।
निर्माणाधीन पानी टंकी के निरीक्षण में उन्होने पाया कि पानी हेतु बोरिंग की गयी है तथा व्यक्तियों को पानी के लिए 140 एमएम साइज की पाइप लगायी जा रही है। पानी की टंकी से पानी देने हेतु 1200 व्यक्तियों को कनेक्शन दिया गया है और 2800 व्यक्तियों को कनेक्शन देना अवशेष है। अवर अभियन्ता जल निगम ने बताया कि मार्च 2025 तक निर्माण कार्य व कनेक्शन देने का कार्य पूर्ण कर लिया जायेंगा। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।