
मेरठ। मेरठ शहर में एक घरेलू विवाद ने उस समय सनसनी फैला दी जब एक पत्नी ने अपने पति पर ईंट से हमला कर दिया। इस घटना ने हाल ही में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड की यादें ताजा कर दीं, जिसमें पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी।
कंकरखेड़ा क्षेत्र के हाईवे स्थित एक कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी अक्सर उससे झगड़ा करती है। रविवार रात जब वह शराब पीकर घर पहुंचा तो उनका फिर से विवाद हो गया। युवक ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने पहले उसे दांतों से काटा और फिर सुबह नींद से उठने पर धमकी दी कि यदि वह नहीं उठा तो ईंट मार देगी। जब युवक ने विरोध किया तो पत्नी ने कथित तौर पर ईंट से उसके सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। युवक के चेहरे पर नाखून के निशान भी पाए गए हैं।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि झगड़े के दौरान उसकी पत्नी ने उसे धमकी दी कि यदि वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो वह उसे ब्रह्मपुरी में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड की तरह काटकर ड्रम में भर देगी।
घटना के बाद महिला अपने दो बच्चों के साथ थाने पहुंची, जबकि खून से लथपथ युवक अपने पिता के साथ थाने गया और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। वहीं, पत्नी ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए पुलिस को बताया कि उसका पति मजदूरी के पैसे शराब में उड़ा देता है, जिसके कारण घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है और इसी बात को लेकर उनका झगड़ा होता रहता है।
इस मामले में कंकड़खेड़ा थाने के एसएसआई रामगोपाल सिंह ने बताया कि घायल का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, लेकिन अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि बीते 3 मार्च को मेरठ में मुस्कान रस्तोगी नामक एक महिला ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। मुस्कान और साहिल ने सौरभ के शव के टुकड़े करके उन्हें नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया था। इस जघन्य हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था और वर्तमान घटना ने एक बार फिर उसी भयावह वारदात की याद दिला दी है। पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया है और वे दोनों फिलहाल जेल में हैं।