बस्ती। थाना महिला थाना बस्ती पुलिस द्वारा “टूटते परिवारों को जोड़ने की एक पहल” के तहत अलग रह रहे पति-पत्नी के 02 जोड़ों को एक साथ रहने की बात पर राजी कर मिलाते हुए एक-साथ हंसी-ख़ुशी विदा किया गया।
बता दें कि थानाध्यक्ष महिला थाना मय पुलिस टीम द्वारा “टूटते परिवारों को जोड़ने की एक पहल” के तहत आज शनिवार को पति-पत्नी के 02 जोड़ों के मध्य आपसी मन-मुटाव/ मतभेद, पारिवारिक कलह की बात को लेकर विगत कई माह से आपसी रिश्ते खराब होने के कारण एक-दुसरे के साथ न रहने की इच्छा/ चाह के साथ अलग रह रहे थे, जिन्हें प्रभारी निरीक्षक महिला थाना मय पुलिस टीम द्वारा महिला थाने पर बुलाकर उनकी काउंसलिंग कर काफी समझा-बुझा कर उनके बीच उत्पन्न आपसी मन-मुटाव/ मतभेद, पारिवारिक कलह को दूर कर एक साथ रहने की बात पर राजी कर मिलाते हुए एक-साथ हंसी-ख़ुशी विदा किया गया।
इस अवसर पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना प्रभारी निरीक्षक डा0 शालिनी सिंह, म0का0 सुमन सिंह, म0का0 ममता सिंह, म0का0 सालेहा बानो महिला थाना शामिल रही।