
लखनऊ। प्रदेश के स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने निर्देश दिया है कि आम जनता को विलेख पंजीकरण का अधिकाधिक अवसर और सुविधा देने के लिए मार्च 2025 के अंतिम रविवार को प्रदेश के सभी उप-निबंधक कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे। इस दौरान विलेख पंजीकरण का कार्य सुचारु रूप से संपन्न किया जाएगा, जिससे नागरिकों को अवकाश के दिन भी अपनी संपत्तियों का पंजीकरण कराने का अवसर मिल सके और विभाग को निर्धारित राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित हो सके।
मंत्री रवींद्र जायसवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के समापन और मार्च माह में होली व नवरात्रि जैसे बड़े त्योहारों के चलते संपत्ति पंजीकरण की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक अवकाशों के कारण कार्य दिवसों की संख्या सीमित होने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके साथ ही उन्होंने मार्च 2025 के अन्य अवकाश दिवस अथवा रविवार को भी उप-निबंधक कार्यालयों को विलेख पंजीकरण के लिए खोलने के संबंध में स्थानीय स्तर पर निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि त्योहारों और वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में नागरिकों को विलेख पंजीकरण से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।