
के.के. मिश्रा, संवाददाता
संत कबीर नगर। खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के टेमा रहमत स्थित के सन्स हॉस्पिटल में सोमवार की रात एक महिला कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान जनपद बस्ती के थाना पुरानी बस्ती अंतर्गत पहुरा गांव निवासी ममता चौधरी (24) पुत्री राम भवन चौधरी के रूप में हुई है, जो पिछले एक वर्ष से अधिक समय से अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट के पद पर कार्यरत थी।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और अस्पताल कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। उन्होंने ममता की मौत को सामान्य नहीं मानते हुए अनहोनी की आशंका जताई और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत किया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। तब तक अस्पताल के कर्मचारी मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्त ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि, “मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम एक पैनल टीम की निगरानी में और सीसीटीवी कैमरे के सामने कराया जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
परिजनों के अनुसार, सोमवार रात 11:13 बजे ममता ने अपनी मां से फोन पर बात की थी और कहा था कि वह अगले दिन घर आएगी। वहीं अस्पताल के एक कर्मी ने बताया कि रात में ममता की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे एक इंजेक्शन दिया गया। इसके बाद उसकी मृत्यु हो गई।
हालांकि, ममता के गले पर नाखून के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका और भी गहरी हो गई है। पुलिस ने इस आधार पर मामले की विवेचना तेज कर दी है और आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।