
•सर्व मंगल मंग्लये, शिवे सर्वार्थ साधिके ।
शरण्ये त्रयंबके गौरी नारायणि नमोस्तुते ।।
मुरादाबाद। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर नवरात्रि के आठवें दिन महानगर मुरादाबाद, नगरीय क्षेत्र ठाकुरद्वारा एवं ग्रामीण क्षेत्र बहेड़ी ब्रह्मनान, हिमायुपुर, धारकनंगला, जहाँगीरपुर, डिलारी एवं नहटौरा आदि स्थानों पर महाअष्टमी का पर्व श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस दिन श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की विधिपूर्वक उपासना की।


भक्तों ने प्रातः स्नान कर पतित पावनी गंगा जल से मां दुर्गा का अभिषेक किया एवं प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अक्षत, नैवेद्य, पुंगीफल, लाल पुष्प, सिंदूर, कुमकुम, फल, मिष्ठान्न, नारियल एवं चुनरी अर्पित कर मां का आवाहन कर दुर्गा पाठ किया।
घर-घर में उपवास रखने वाले भक्तों ने विधिवत रूप से देवी स्वरूप कन्याओं का पूजन किया और परिवार व समाज की सुख-समृद्धि की कामना की।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, महानगर मुरादाबाद के महामंत्री पं. राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सनातन धर्म में “यत्र नार्यस्तु पूज्यंते, रमंते तत्र देवता:” के अनुसार नारी सर्वत्र पूजनीय है। देवी का वात्सल्य रूप कन्या साक्षात शक्ति का प्रतीक है।
इस अवसर पर उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संकल्प लेने का आह्वान किया। भक्तों ने नवदुर्गा अष्टमी के अवसर पर कन्याओं को भोजन कराकर, उनके चरण धोकर एवं उपहार भेंट कर श्रद्धा से अपना व्रत पूर्ण किया।