
•नगर क्षेत्र के रानीपुर गांव में दबंगो ने की युवक की पिटाई।
•नगर थानाक्षेत्र में सामने आई सर्वाधिक मारपीट की वारदात।
•पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 33 लोगों पर दर्ज किया मुकदमा।
बस्ती। जनपद के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में आपसी रंजिश को लेकर धमकी देने व मारपीट की घटना सामने आई है। मारपीट व बलवा की सर्वाधिक घटनाएं नगर थानाक्षेत्र में हुई हैं। नगर क्षेत्र के कोठवाभरतपुर गांव में ग्राहक सेवा केन्द्र चलाने वाले विपिन कुमार निवासी हर्दिया बुजुर्ग थाना कोतवाली को पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया।
पुलिस ने पीड़िता के तहरीर पर शिब्बू पुत्र राजेन्द्र, रवि पुत्र राजकुमार, अमर पुत्र महेश व डमरु पुत्र अज्ञात निवासी कुसरौत, थाना नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मारपीट की दूसरी घटना रानीपुर गांव में सामने आई यहां दबंगों ने शिवम मिश्रा की पिटाई कर दी। पुलिस ने गांव के अजय सिंह पुत्र कन्हैया सिंह, हर्षदीप सिंह पुत्र राजकुमार सिंह समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है।
तीसरी घटना टेमा गांव में सामने आई है कमरजहां पत्नी मेराज अहमद को उसके ससुराल के ही सेराज अहमद, कयामुद्दीन व एजाज ने मिल कर पिटाई कर दी।
कोतवाली थानाक्षेत्र के ग्राम भैसहिया जेसीबी मालिक अमित यादव के घर में घुस कर गांव के ही अखिलेश, मेवालाल व मदनलाल ने उनके मां-बाप व उनकी जमकर पिटाई कर दी।
हर्रैया थानाक्षेत्र के पिनेसर गांव निवासी मनोज कुमार पुत्र मनोहर को गांव के ही गुड्डू पुत्र महेन्द्र दत्त, सूरज पुत्र गुड्डू व झिन्नू पुत्र गुड्डू ने धमकी देकर मारापीटा है।
परसरामपुर थानाक्षेत्र के बेरता गांव में रामसेवक पुत्र लक्ष्मन निवासी लजहटा थाना छावनी को जय प्रकाश, रितेश व अजय निवासी रजवापुर ने मिल कर पिटाई कर दी।
परसरामपुर के ढ़ेबरहिया शुक्ल गांव में पवन कुमार शुक्ला पर गांव के ही ढ़ेबरहिया दिवाकर पुत्र हनुमान,कुलदीप पुत्र शिवसंत, शिवसंत पुत्र कमला प्रसाद ने एकजुट होकर हमला कर घायल कर दिया।
पैकोलिया थानाक्षेत्र के ग्राम दुबौलिया जीतीपुर निवासी अर्जुन पुत्र सरजू को पुती उर्फ राजकरन पुत्र शर्मा ग्राम धौरहरा कुंवर थाना पैकोलिया समेत दो लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया।
बच्चों का विवाद कप्तानगंज के रताश उर्फ कप्तानगंज में महेंद्र सोनकर को गांव के अनुराग पुत्र पिंटू, सूरज पुत्र राजेंद्र, रीना पुत्री मोहित, राजेंद्र पुत्र पंचम, अशोक पुत्र प्रकाश व दीपक ने धमकी देकर पिटाई कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।