
बस्ती। आगामी त्यौहार ईद उल फितर को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से आज शुक्रवार को थाना गौर पुलिस बल और RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) की संयुक्त टीम ने विभिन्न इलाकों में पैदल मार्च किया।

पुलिस अधीक्षक श्री अभिनंदन के आदेश, अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश सिंह के दिशा-निर्देश और क्षेत्राधिकारी हरैया श्री संजय सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गौर, गजेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ यह अभियान चलाया।
इन क्षेत्रों में किया गया पैदल मार्च
संयुक्त टीम ने कस्बा गौर, ग्राम करनपुर, ग्राम गोभियाचौराहा, ग्राम सुजीया, ग्राम मझोवा दूधनाथ, ग्राम हरदिया, ग्राम जगदीशपुर, ग्राम पिकौरा लाला, ग्राम खजुआ और कस्बा टीनीच में पैदल गश्त किया। इस दौरान स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का एहसास कराया गया।
जनता से शांति और सहयोग की अपील
पुलिस ने आम नागरिकों से त्योहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील करते हुए किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया। इसके साथ ही, सीयूजी नंबर और डायल 112 हेल्पलाइन के बारे में जानकारी देते हुए नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल देने को कहा। गौर पुलिस का यह कदम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत करने और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।