
•सामाजिक सरोकारोें से जुड़ेगा होटल क्लार्कइन- राकेश श्रीवास्तव
•पिता का सपना पूरा हुआ, मां ने किया उद्घाटन।
बस्ती। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस फव्वारे के निकट अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होटल क्लार्क इन का उद्घाटन उद्योगपति डॉ. राकेश श्रीवास्तव और इंजीनियर आशीष श्रीवास्तव की वयोवृद्ध माता श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह होटल उनके पिता स्वर्गीय रमेश चन्द्र श्रीवास्तव का सपना था, जिसे साकार करने में समय लगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि होटल का निर्माण मात्र आर्थिक लाभ के उद्देश्य से नहीं किया गया है, बल्कि यह एक ऐसा मंच बनेगा जहाँ बेहतर सुविधाओं के साथ-साथ अभिव्यक्ति को भी स्थान मिलेगा।

उन्होंने कहा कि होटल क्लार्क इन का सभागार जनहित में बेहद अल्प शुल्क पर संगोष्ठी, वैचारिक विमर्श एवं सांस्कृतिक आयोजनों के लिए उपलब्ध रहेगा, जिससे शहर की बौद्धिक समृद्धि में योगदान हो सकेगा। इस अवसर पर उन्होंने प्रेस क्लब को 7 वायुशीतित मशीनें (ए.सी.) भेंट कीं, जिससे प्रेस क्लब संसाधनों से समृद्ध हो सके।
डॉ. श्रीवास्तव और ई. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि क्वांटम ग्रुप भारत सहित दुनिया के कई देशों में होटल उद्योग और आईटी क्षेत्र में कार्यरत है तथा कंसल्टेंसी सेवाएं भी प्रदान कर रहा है। उनका उद्देश्य नई पीढ़ी को तकनीकी नवाचारों से जोड़ना और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है।
उन्होंने कहा कि बस्ती और सिद्धार्थनगर उनकी जन्मभूमि हैं और वे अपनी मिट्टी और संस्कृति से गहराई से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि यह सफलता उनके पूर्वजों के आशीर्वाद और इस पवित्र भूमि के प्रति समर्पण का परिणाम है। होटल क्लार्क इन केवल एक भवन नहीं, बल्कि विचारों की जीवंत अभिव्यक्ति है, जहां करुणा, प्रेम, मैत्री और ज्ञान का समन्वय हमेशा दिखाई देगा।
उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से मंत्री संजय निषाद, पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा, राजेन्द्र नाथ तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, डॉ. नवीन श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, एहतेशाम, राहुल श्रीवास्तव, अविनाश सिंह, भक्ति नारायण, अनमोल रतन पांडेय, रिंकू श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ. अनिल श्रीवास्तव, अभिषेक, मोहम्मद दानिश समेत पूर्वांचल के अनेक राजनीतिक, सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोग एवं उद्यमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।