
बस्ती। जनपद में पैकोलिया थाना क्षेत्र के एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर नाबालिग छात्रा से अश्लील हरकत के मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दुष्कर्म व पाॅक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। छात्रा की मां ने विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो एक्ट न्यायालय में वाद दाखिल कर आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग बेटी पूर्व माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है। 15 सितंबर 2023 को प्रभारी प्रधानाध्यापक पवन कनौजिया उससे पानी मंगाने के बहाने कमरे में बुलाया और अश्लील हरकत की। दूसरे दिन लड़की विद्यालय न जाने की जिद करने लगी। पूछने पर उसने सारी घटना बताई। इस बाबत प्रभारी प्रधानाध्यापक से पूछताछ की गई तो वह गालियां देने लगे और एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी। घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।