
मीरजापुर। जिस पत्नी के साथ जीवन बिताने की सोच जीवन के हसीन पलों का सपना संजोए हुए था, वह कुछ पलों में ही चकनाचूर करते हुए पत्नी पराएं के साथ फ़ुर्र हो ली है. पत्नी की बेवफाई भरे कदम से आहत पति ने पुलिस से फरियाद लगाई है. इलाकाई पुलिस ने फरियाद नहीं सुनी तो वह मुख्यालय पर अधिकारियों के चौखट पर दरख़्वास्त लिए भटकता-फिर रहा है.
उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के पड़री थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कौआ (बेलवन) गांव निवासी विजय प्रताप पुत्र बच्चन सिंह अपनी पत्नी विभा की तलाश में इन दिनों दर दर भटकते फिर रहे हैं. उनका आरोप है कि उनकी पत्नी विभा प्रयागराज जनपद थाना थरवई क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी सोनू पुत्र गुलाब सिंह के साथ फरार हो गई है. पत्नी विभा अपने साथ नगदी-गहना सहित उनके तीन वर्ष के बेटे आर्दश को भी ले कर गई है.
विजय प्रताप के मुताबिक उसकी शादी पूरे रिती रिवाज के साथ 2010 में हुई थी. शादी के बाद उसके दो बच्चे भी हुएं है . घर परिवार की जिम्मेदारियां बढ़ी तो वह पुणे कमाने चला गया जहां वह पुणे में प्राईवेट कार्य करता है. इस बीच उसकी बराबर पत्नी से बातचीत भी होती रही है. पत्नी, घर-परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए वह मेहनत किए जा रहा था. इधर कुछ और ही गुल खिलाए जा रही थी, जिससे बेखबर विजय जबतक कुछ समझ पाता कि तब तक काफी देर हो चुकी थी.
उसकी पत्नी विभा उसके सारे अरमानों को चकनाचूर करते हुए 9 अक्टूबर 2024 को दिन में 9 बजे 3 वर्षीय बेटे आदर्श को लेकर घर में रखा दस हजार रूपया, मोबाइल व डेढ़ लाख का गहना लेकर सोनू के साथ फरार हो गई है. जिसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई भी पता नहीं चला. इसी बीच तलाशते -तलाशते पता चला कि विभा सोनू के साथ शादी करके प्रयागराज में ही कही रह रही है. इधर विजय छोटे बेटे आदित्य को लेकर पत्नी-बेटे की तलाश में और सोनू पर कार्रवाई की मांग को लेकर भटकता फिर रहा है.
आश्चर्य कि बात है मामूली-से विवादों में कार्रवाई करने में तत्पर रहने वाली पड़री थाना पुलिस ने इस मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट भी अंकित करना मुनासिब नहीं समझा है पत्नी-बच्चे की बरामदगी तो दूर की बात रही है.