
हरिद्वार से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड )। नगर निगम के वार्ड नंबर 12 निर्मला छावनी में भाजपा प्रत्याशी इष्टदेव सोनी महज एक वोट से जीत दर्ज कर निर्दलीय प्रत्याशी विकास कुमार और विक्की को शिकस्त दी है। एक वोट से चुनाव हारने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी ने हंगामा कर दिया और दोबारा मतगणना करने की मांग की। रिकाउंटिग न होने पर हंगामा खड़ा करने के बाद पुलिस ने उसे मतगणना स्थल से बाहर कर दिया।
विकास कुमार उर्फ विक्की ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि भाजपा के नेता दोबारा मतगणना नहीं होने देना चाहते हैं। क्योंकि वह चुनाव जीत रहे हैं। काउंटिंग में उनके साथ भेदभाव किया गया है। उनके 40 वोटों को निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोबारा मतगणना नहीं हुई तो वह हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।