
बस्ती। इंडियन रेडक्रास सोसायटी की बस्ती शाखा ने 21 क्षय रोगियों को गोद लिया। इनको स्वास्थ्य विभाग द्वारा तय मानकों के अुनसार सोसायटी की ओर से अगले छः महीनों तक पोषण किट प्रदान किया जायेगा। इंडियन रेडक्रास सोसायटी के वायस चेयरमैन डा. एल. के. पाण्डेय के मार्गदर्शन में एएनएम ट्रेनिंग सेण्टर में किट का वितरण किया गया।

सोसायटी के सचिव रंजीत श्रीवास्तव ने कहा क्षय रोग के उन्मूलन के दृष्टिगत सरकार की ओर से बहुत सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। लेकिन इस दिशा में सामाजिक संस्थाओं को भी आगे आने की जरूरत है। इतना बड़ा लक्ष्य मिले जुले प्रयासों से ही हासिल होगा। उन्होने कहा रोगियों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत जिनकी जिम्मेदारी सोसायटी ने ली है उनका पूरा ध्यान रखा जायेगा। सोसायटी के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ओझा ने कहा सामाजिक सराकारों की दिशा में बस्ती शाखा ने आगे कदम बढ़ा दिया है।
सेवा भावना के साथ सोसायटी के पदाधिकारी और पूरी कार्यकारिणी जमीनी स्तर पर हर प्रयास करेगी जिससे लोगों को इंडियन रेडक्रास सोसायटी के मायने और महत्व समझ आये। कार्यक्रम में सीएमओ डा. राजीव निगम, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. एके गुप्ता, डा. आरके वर्मा, चिकित्सा अधीक्षक टीबी चिकित्सालय, डा. विनोद कुमार डीआईओ, डा. आरके वर्मा चिकित्साधिकारी टीबी अस्पताल, अखिलेश चतुर्वेदी, गौहर अली, राहुल श्रीवास्तव, डा. वीके वर्मा, सतेन्द्र कुमार दूबे, अशोक सिंह, उमेश कुमार श्रीवास्तव, इमरान अली, संतोष सिंह आदि मौजूद रहे। अंत में चेयरमैन डा. प्रमोद चौधरी ने सभी के प्रति आभार जताया।