
लखनऊ: महाकुंभ मेला-2025 में प्रयागराज के मेला क्षेत्र में 29 जनवरी को हुई भगदड़ की घटना की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग ने आम जनता से सहयोग की अपील की है। आयोग ने कमीशन ऑफ इन्क्वायरी (उत्तर प्रदेश) नियमावली 1985 के तहत सार्वजनिक सूचना जारी कर इस घटना से जुड़े साक्ष्य उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
न्यायिक जांच आयोग के सचिव संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ मेला क्षेत्र में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं को असुविधा और अप्रिय घटनाओं का सामना करना पड़ा था। इस घटना की निष्पक्ष जांच के लिए आयोग उन सभी व्यक्तियों से जानकारी मांग रहा है, जो इस घटना के बारे में कोई प्रत्यक्ष साक्ष्य, बयान या वीडियो उपलब्ध करा सकते हैं।
जनता से अनुरोध किया गया है कि यदि किसी व्यक्ति के पास इस घटना से संबंधित कोई मूल वीडियो या अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हो, तो वह इसे 10 दिनों के भीतर आयोग को उपलब्ध करा सकता है। साक्ष्य और शपथ पत्र आयोग के कार्यालय, कमरा नंबर-108, प्रथम तल, विकास भवन, जनपथ, हजरतगंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश – 226001 पर जमा कराए जा सकते हैं। इसके अलावा, ईमेल commissioninquiryup@up.gov.in, व्हाट्सएप नंबर 9454400596, या फोन नंबर 0522-2613568 के माध्यम से भी जानकारी साझा की जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि इस घटना की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने न्यायमूर्ति हर्ष कुमार (पूर्व न्यायाधीश, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है। इस आयोग में वी.के. गुप्ता और दिनेश कुमार सिंह सदस्य के रूप में शामिल हैं।आयोग ने लोगों से अपील की है कि वे जांच में सहयोग करें ताकि इस घटना के कारणों की गहन पड़ताल कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।