
आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के असलाई गांव में बीते रात एक प्रेमी अपने प्रेमिका से मिलने आया था लेकिन जब प्रेमी अपने प्रेमिका से मिलके जाने लगा तब गांव के लोग उसको पकड़ कर शादी करवा दी । प्रेमी रात के करीब 10:00 बजे अपनी प्रेमिका जो उसकी बुआ की लड़की थी उससे मिलने आया था प्रेमी अपनी प्रेमिका को घर से कुछ दूर ले गया जब करीब सुबह 3:00 बजे अपने प्रेमिका को गांव में छोड़कर घर जाने लगा तो गांव वालों ने उसको पकड़ लिया और पकड़ कर उसे थाने पर लाया थाने पर सुलह समझौता होने के बाद थाने के बगल स्थित मंदिर पर परिजनों के माता पिता और सामाजिक लोगो के सामने दोनों की शादी करा दी गई युवक का नाम सतीश राजभर पुत्र रामू राजभर जिसकी उम्र करीब 28 वर्ष थी जो अपनी प्रेमिका रीमा पुत्री लौटू जिसकी उम्र करीब 26 वर्ष से मिलने आया था प्रेमी मूल रूप से जैतपुर थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव का मूल निवासी है।